मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 70 पदों के लिए मांगे आवेदन, आखिरी तारीख तक करें अप्लाय

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जूनियर सिस्टम एनालिस्ट,कंप्यूटर ऑपरेटर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के कुल 70 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख तक ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाय कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट  www.mphc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


पदों का वितरण 

























पदसंख्या
जूनियर सिस्टम एनालिस्ट50
कंप्यूटर ऑपरेटर19
असिस्टेंट लाइब्रेरियन01
कुल70


एलिजिबिलिटी
जूनियर सिस्टम एनालिस्ट- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.टेक/बीई, एमएससी, एमई/एम.टेक और एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य है।
कंप्यूटर ऑपरेटर - 10+2, बेचलर्स डिग्री, हिंदी-इंग्लिश टाइपिंग
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- पोस्ट ग्रेजुएट, सीए, लॉ ग्रेजुएट

































पद आयु सीमाआवेदन की तारीखआवेदन की आखिरी तारीख परीक्षा की तारीख
जूनियर सिस्टम एनालिस्ट18 से 5512 फरवरी02 मार्चघोषित नहीं
कंप्यूटर ऑपरेटर18 से 4026 फरवरी16 मार्चघोषित नहीं
असिस्टेंट लाइब्रेरियन18 से 3510 मार्च03 अप्रैल28 अप्रैल

                 
आवेदन शुल्क
कंप्यूटर ऑपरेटर-  अनारक्षित, एमपी से बाहर के कैंडिडेट्स के लिए ₹595 और आरक्षित, पीडब्ल्यूडी, मूल निवासी के लिए ₹395
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- सभी वर्ग के लिए ₹395.30


कैसे करें आवेदन
जूनियर सिस्टम एनालिस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ Registrar (Exam). Exam Cell. Administrative Block. High Court of M.P. Jabalpur (M.P)पर अपने फॉर्म भेज सकते हैं। जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए उम्मीदवार www.mphc.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।