दो प्रीमियम बाइक के साथ हस्कवर्ना की भारत में एंट्री, फरवरी से उपलब्ध

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपना स्वीडिश बाइक ब्रांड हस्कवर्ना लॉन्च कर दिया है। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने अपनी दो बाइक स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 पेश की है। हस्कवर्ना दुनिया के सबसे पुराने मोटरसाइकल ब्रांड में से एक है और यह 1903 से लगातार प्रॉडक्शन में है।



बजाज ऑटो ने कहा है कि इन दोनों प्रीमियम बाइक की रिटेलिंग फरवरी 2020 से शुरू होगी। लॉन्च पर बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सुमित नारंग ने कहा, 'पिछले 5 वर्षों में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इन दोनों बाइक की कीमत 2.25 लाख से 2.50 रुपए तक हो सकती है।'